Homemade 6 Beauty tips for fairness and skin glow in Hindi

By | February 9, 2018

Homemade 6 Beauty tips for fairness and skin glow

केवल गोरा होना ही काफी नहीं है बल्कि त्वचा की देखभाल भी ज़रूरी है ।  विश्वभर में लाखों लोग साफ चमकता चेहरा पाना चाहते हैं। सुंदर दिखना हर किसी की चाहत होती है।  इसके लिए जरूरी नहीं है कि आप मंहगे उत्पाद का प्रयोग करें । गोरा चेहरा पाने का तरीका, लेकिन, आप आसानी से कुछ सलाह पा सकती है जो आपकी त्वचा को गोरा और प्यारा बना सकती हैं। चेहरे की खूबसूरती को निखारने के लिए जरूरी है कि आप इसका खास खयाल रखें। जानिए कुछ आसान उपाय जिनसे आपकी खूबसूरती बरकरार रहेगी।

ऐसे बढ़ेगी फेयरनेस

black-tea-for-fairness1. ब्लैक टी
काली चाय को रूई में भिगोकर स्किन पर लगाने से रंग गोरा होता है। ब्लैक टी पीने से टाॅक्सिन्स दूर होते है। फेयरनेस बढ़ती है।

 

 

 

aloe-vera-gel-for-fairness2. एलोबेरा जेल
एलोवेरा जेल चेहरे पर लगाएं। इसे सूखने पर धो लें। इससे गोरापन बढ़ता है। एलोवेरा जूस पीने से चेहरे की चमक बढ़ती है।

 

 

 

coconut-cream--for-fairness3. नारियल पानी
नारियल पानी को काॅटन की मदद से चेहरे पर लगाएं। इसे दस मिनट बाद धो लें। इसे रोज पीने से टाॅक्सिन्स दूर होते हैं। फेयरनेस बढ़ती है।

 

 

 

lemon-juice-for-fairness4. नींबू का रस
नींबू के रस में गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इसे सूखने पर धो लें। इससे चेहरे की चमक बढ़ती है। रंग गोरा होता है। नींबू प्राकृतिक विरंजक का कार्य करता है। छ: सप्ताह तक नींबू के रस को लगाना संतोषजनक परिणाम देगा। इससे चेहरा चमकदार बनता है तथा यह एक ब्लीचिंग माध्यम भी है जो आपके गोरेपन की समस्या को भी दूर करता है।

 

gulab-jal-for-fairness5. गुलाब जल
गुलाब जल बहुत कम समय में ही गुलाबी रंगत को देता है। 24 घंटे तक गुलाब की पंखुड़ियों को पानी में भिगायें। इस पानी से चेहरे को दो से तीन बार धुलें।

 

 

 

kheeral-for-fairness6. खीरे
खीरे को खाना और खीरे के गूदे को लगाना दोनों ही त्वचा की रंगत को हल्का करने दोनों में उपयोगी हैं। खीरा त्वचा को ठंडा करता है और त्वचा से काले दानों को निकालता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *